अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अक्षय के धमाकेदार अभिनय की झलक देखने को मिल रही है. ट्रेलर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पृथ्वीराज के किरदार में खूब जम रहे हैं और दुश्मनों से लोहा लेते हुए दिख रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) राजकुमारी संयोगिता के किरदार में दिख रही हैं। इस फिल्म से मानुषी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
वहीं एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कवि चंद्रवरदाई और संजय दत्त (Sanjay Dutt) काका कान्हा का रोल निभा रहे हैं। सबसे अहम किरदार मानव विज (Manav Vij) निभा रहे हैं। उनका रोल मोहम्मद गौरी का होगा। 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में तीन अलग भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
ट्रेलर को देख साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में 1191 और 1192 में हुए पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच के तराइन के युद्ध की भी झलक देखने को मिली।
फिल्म के ट्रेलर में लोगों को अक्षय कुमार का शाही अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। वहीं, फिल्म में अक्षय के प्यार के रंग में रंगी मानुषी छिल्लर का लुक और अभिनय भी दर्शकों के मन भा रहा है। कई समय से अपनी रिलीज के इंतजार में अटकी फिल्म के ट्रेलर में शानदार वीएफएक्स देखने को मिला है। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर के बाद फैंस बेसब्री से फिल्म के इंतजार में हैं। अब देखना यह होगा कि फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने में कामयाब रहती है या नहीं।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। ट्रेलर की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की।
बता दें पृथ्वीराज फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये ऐतिहासिक महाकाव्य युद्ध एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें चाहमना वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन के हर पहलू को दिखाया जाएगा.