मुंबई से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज का एक क्रू सदस्य कोरोना से संक्रमित पाया गया है. चालक दल के सदस्य में से एक व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके चलते पूरे क्रूज पर दहशत फैल गई. जहाज पर कोविड संक्रमित क्रू सदस्य को पृथकवास में रखा गया है.
इस पर 2000 से ज्यादा लोग सवार हैं. अब 2016 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई है. सभी के RT-PCR रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
पीपीई किट से लैस एक मेडिकल टीम 2000 से अधिक यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का आरटी-पीसीआर परीक्षण करने पहुंची थी. अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले जहाज से न उतरे. क्रूज वर्तमान में मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास है. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने क्रूज को गोवा में खड़ी करने की अनुमति नहीं दी.