बॉलीवुड व कई साउथ फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सिद्धार्थ स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल पर एक आपत्तिजनक कमेंट करने को लेकर कठघरे में आ गए हैं. इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिख कर साइना नेहवाल पर अभिनेता सिद्धार्थ के ट्विटर अकाउंट को तुरंत ब्लाक करने के लिए मांग की है.
साथ ही एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. महिला आयोग ने सिद्धार्थ के ट्वीट को महिला विरोधी और अपमानजनक कहा है. वहीं, इस पर अभिनेता ने बाद में कहा कि इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं था, इसको अन्यथा लेना अनुचित है.
दरअसल, साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हों, तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है. पंजाब में जो हुआ, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.
साइना नेहवाल के इसी ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट कर लिखा कि दुनिया की छोटी * चैंपियन … ईश्वर का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं. आगे लिखा कि शेम ऑन यू रिहाना.
साइना के ट्वीट पर सिद्धार्थ की प्रतिक्रिया से विवाद खड़ा हो गया है. एक्टर सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर लोगों ने आपत्ति जताई और महिला आयोग को इसकी शिकायत की. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुंबई पुलिस और ट्विटर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.
सिद्धार्थ ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद सिद्धार्थ ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का भी अपमान करने की कोशिश नहीं की गई है.
वहीं, इस पूरे मामले पर साइना के पति व बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने नाराजगी व्यक्त की है. नेहवाल के समर्थन में आकर उन्होंने सिद्धार्थ के ट्वीट की निंदा की है. पारुपल्ली ने ट्विटर पर लिखा कि यह हमारे लिए परेशान करने वाला है … अपनी राय व्यक्त करें लेकिन बेहतर शब्दों का चयन करें.
इस मामले पर साइना ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि उनका (सिद्धार्थ) क्या मतलब था. मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी लेकिन यह (ट्वीट) ठीक नहीं था. वह खुद को बेहतर शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप इस तरह के शब्दों और टिप्पणियों के साथ नोटिस किए जाते हैं.”