एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज का टीजर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म को लेकर बहुत दिनों से चर्चा चल रही थी. अक्षय कुमार की इस फिल्म की पहली झलक के लिए दर्शक बहुत बेताब थे. अब इसका 1 मिनट 22 सेकंड का टीजर दर्शकों बीच आ गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं. फिल्म का टीजर बेहद ही बेहतरीन है.
अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ” गर्व और वीरता पर एक वीर कहानी, सम्राट की भूमिका निभाने पर गर्व है #Prithviraj Chauhan. 21 जनवरी’22 को केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर #YRF50 के साथ #Prithviraj मनाएं.”
अक्षय स्टारर फिल्म पृथ्वीराज में लीड रोल में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगी. ये मानुषी का बॉलीवुड डेब्यू भी होगा. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनू सूद (Sonu sood) भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय बिल्कुल वीर राजा दिख रहे हैं. उन्हें हिंदुस्तान का शेर (Sher-E-Hindustan) बताया जा रहा है. अक्षय कुमार का डायलॉग सीधे दिल में उतर जाता है.
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) अपनी खूबसूरती और रानी के किरदार में प्रभावशाली नजर आती हैं. रानी वाले पहनावे में मानुषी बेहद सुंदर नजर आती हैं. उनके गहने और आभूषण काफी जंच रहे हैं. ख़ूबसूरत मानुषी ने पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभाई है. मानुषी की यह पहली फिल्म है और 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित डेब्यू में से एक है.

‘पृथ्वीराज’ के 1 मिनट 22 सेकेंड के टीजर की शुरुआत एक युद्ध के सीन से होती है. हजारों लोगों की सेना लड़ती हुई दिख रही है. हवा में उड़ते तीर नजर आ रहे हैं. इसके बाद इस युद्ध में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दहाड़ दिखाई देती है. वह युद्ध में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसका बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही बेहतरीन है. वहीं फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt Look) का लुक भी आपका दिल जीत लेगा. वह इसमें मोहम्मद गौरी का किरदार निभा रहे हैं. यानी वह इसमें मुख्य विलेन हैं.
टीजर में संजय दत्त और सोनू सूद का कैरक्टर भी जबरदस्त लग रहा है. सोनू सूद इस फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज में हैं. उन्हें देखकर हर कोई सरप्राइज हो जाएगा. इसके पहले सोनू सूद कभी ऐसे लुक में नहीं दिखाई दिए हैं. इस टीजर में देशभक्ति, एक्शन, डयलॉग, स्टाइल सब कुछ देखने को मिल रहा है.

‘पृथ्वीराज’ का पिक्चराइजेशन कमाल का है. इसका सेट काफी प्यारा है. टीजर के आखिरी में अक्षय हर हर महादेव के नारे लगाते हुए नजर आते हैं. वो आखिरी में कहते हैं,”धर्म के लिए जिया हूं, धर्म के लिए मारूंगा.”
‘पृथ्वीराज’ को डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के सेट को देखकर लगता है कि मेकर्स ने पानी की तरह पैसे बहाया है. जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीद है. मेकर्स की ओर से नवंबर 2019 में दिवाली के मौके पर फिल्म का ऐलान किया गया था. फिल्म को शुरुआती तौर पर इसी साल यानी 5 नवंबर 2021 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज डेट आगे खिसका दी गई. जिसके बाद अब जनवरी 2022 में यह बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.