बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में बीते कई दिनों से सलाखों के पीछे हैं. मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की जमानत अर्जी को मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट दोनों ने ही खारिज दिया है, जिसके बाद आर्यन खान की जमानत की अर्जी बॉम्बे हाई कोर्ट में लगाई गई है.
आर्यन खान की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. आर्यन खान की जमानत की जिम्मेदारी अब पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी को सौंपी गई है. रोहतगी हाईकोर्ट में जमानत के मुद्दे पर बहस करेंगे. वकील सतीश मानशिंदे के साथ पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन का पक्ष रखेंगे. आर्यन खान के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योंकि शुक्रवार के बाद दिवाली की छुट्टियां हो जाएंगी.
मुकुल रोहतगी के साथ आर्यन का पक्ष रखने वाली टीम में करंजावाला एंड कंपनी, सीनियर पार्टनर्स रूबी सिंह आहूजा और संदीप कपूर भी शामिल हो गए हैं. आर्यन केस में अमित देसाई, सतीश मानशिंदे, आनंदिनी फर्नांडिस, रुस्तम मुल्ला पहले से ही पैरवी कर रहे हैं. इस मामले की सुनवाई जस्टिस नितिन साम्ब्रे कर रहे हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आर्यन खान समेत अन्य सभी आरोपियों की जमानत का हाईकोर्ट में विरोध करेगी. सूत्रों की माने तो एनसीबी आज पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में पेश होगी और अपना पक्ष रखेगी. जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका 57वें नंबर पर है, वहीं अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका को 64वें नंबर पर लिस्टेड किया गया है.

अब देखना होगा कि आखिर आर्यन खान मंगलवार को जेल से बाहर निकल पाते हैं या नहीं. अगर आज उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कोर्ट 29 अक्टूबर, शुक्रवार तक खुला है. उसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है. फिर दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. हालांकि शनिवार को कोर्ट में केस की फाइलिंग तो होती है लेकिन सुनवाई का फैसला जज लें तो हो सकता है.
आर्यन खान के साथ ड्रग्स को लेकर हुई चैट के कारण अनन्या पांडे भी एनसीबी की रडार पर हैं. अनन्या से एनसीबी ड्रग्स मामले में दो बार पूछताछ कर चुकी है. एनसीबी की कार्रवाई में अनन्या से ड्रग्स से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे. बीते दिन 25 अक्टूबर को अनन्या को तीसरी बार एनसीबी ने बुलाया था, लेकिन अनन्या पूछताछ में शामिल नहीं हुईं. दरअसल, अनन्या और आर्यन के बीच कुछ चैट्स हुई थीं, जिनमें ड्रग्स की लेनदेन को लेकर बातें थी.
आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. दरअसल, मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान भी शामिल थे. क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापा मारा था और वहां से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को गिरफ्त में लिया था. हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. लेकिन एनसीबी की ओर से आर्यन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.