67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया. फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष तक अपने योगदान के लिए अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रजनीकांत के अलावा मनोज बाजपेयी, धनुष और कंगना रनौत भी सम्मानित किए गए हैं. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पुरस्कार प्रदान किए.
समारोह में लोगों ने रजनीकांत का स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सम्मान किया. मनोज बाजपेयी को ‘भोंसले’ के लिए और साउथ स्टार धनुष को तमिल मूवी ‘असुरन’ में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया. कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत की ‘फिल्म’ छिछोरे को हिंदी सिनेमा कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया है. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘मरक्कर: लाइन ऑफ द अरेबियन सी’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया. फिल्म में मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई.
कंगना का चौथा नेशनल अवॉर्ड
कंगना रनौत का यह चौथा नेशनल अवॉर्ड है. इससे पहले उन्होंने फिल्म फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, क्वीन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और तनु वेड्स मनु के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. अब चौथी बार कंगना के सिर ये ताज सजा है.