लद्दाख में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने मंगलवार को कहा कि कारगिल, लद्दाख से 191 किमी उत्तर में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप के झटके सुबह 10.05 बजे महसूस किए गए. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान खबर नहीं है.
सोलोमन द्वीप पर तबाही
इससे पहले मंगलवार सुबह इंडोनेशिया के बाद सोलोमन द्वीप में मलंगो के दक्षिण पश्चिम में 7.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप महसूस किया गया. सुनामी की चेतावनी जारी की जा चुकी है और समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

भूकंप से इंडोनेशिया में भारी तबाही
लद्दाख में भूकंप ऐसे वक्त पर आया, जब एक दिन पहले ही भूकंप ने इंडोनेशिया में तबाही मचाई है. इंडोनेशिया में भूकंप से 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सोमवार को भूकंप के एक झटके में कई बड़ी इमारतें धराशाही हो गईं.
भूकंप से अब तक यहां 162 लोगों की मोत हो गई. सैकड़ों लोग घायल हुए. भूकंप की तीव्रता 5.6 रही थी. यहां कई लोग अभी भी इमारतों के मलबे में दबे हैं. इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.