दिल्ली की रोहिणी कोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह बम धमाका हो गया. कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका होने से हड़कंप मच गया. इसके बाद से न सिर्फ कोर्ट में चल रही मामलों की सुनवाई को रोक दिया गया है बल्कि दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.
वहीं, इस घटना में कोर्ट नंबर 102 में तैनात नायब कोर्ट (पुलिसकर्मी) घायल हुआ है जिसे अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाके में घायल नायब कोर्ट को हल्की चोट लगी है. उसका नाम राजीव कुमार है. वह सुल्तानपुरी थाने में तैनात है.
पुलिस ने कोर्ट को खाली करा दिया है और गेट बंद कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी में जो धमाका हुआ है वो, लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है. यह एक तरह का क्रूड बम है. पुलिस को मौके से आईईडी विस्फोटक और एक टिफिननुमा चीज मिली. एनएसजी (National Security Guard) को भी मौके पर बुलाया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में पता चला है कि रोहिणी कोर्ट के अंदर कथित तौर पर लैपटॉप धमाके के पास सफेद पाउडर जैसा कुछ सामान बिखरा पड़ा है और फाइल में कोई कानूनी दस्तावेज या कोर्ट संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है बल्कि खाली सफेद पन्ने मात्र हैं. इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, इन तमाम मामलों की पड़ताल की जा रही है. इस समय दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ एनएसजी और फॉरेंसिक टीम ने डेरा डाला हुआ है.
दिल्ली के दमकल के मुताबिक, सुबह 10:40 बजे रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट की कॉल मिली. इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए इसकी सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस ने अभी फिलहाल किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है.