देश में ओमिक्रॉन का चौथा मामला सामने आया है. विदेश से मुंबई लौटे युवक में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि 33 साल का व्यक्ति जो विदेश से मुंबई के पास कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र में लौटा, उसमें कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है.
बताया जा रहा है कि इसके साथ दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट के 25 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई, दिल्ली के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंचने वाला महाराष्ट्र का शख्स ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है.
वहीं गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में ओमिक्रोन का पहला मामला जामनगर में सामने आया. इसमें जिम्बाब्वे से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया. विस्तृत जांच के लिए उसके नमूने को पुणे भेजा गया है.
गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे ने बताया कि जिम्बाब्वे से 28 नवंबर को गुजरात के जामनगर आए 72 साल के एक व्यक्ति को इस नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है. इससे पहले कर्नाटक में दो लोगों को ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था.