दिल्ली की तिहाड़ जेल में कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई है. तिहाड़ की जेल नंबर तीन में अंकित गुर्जर मृत पाया गया है, जिसके बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर की जेल के बैरक नंबर तीन में हत्या हुई है. अंकित के शव को दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
परिवार वालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस का कहना है कि कैदियों के झगड़े में अंकित की मौत हुई है. अंकित को मई 2020 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था. उस पर हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, अपहरण सहित 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे.
गैंगस्टर के परिजनों का आरोप है कि जेल अधिकारी मीणा ने कल अंकित के पास मोबाइल पकड़ा था. जिसके बाद मीणा और अंकित की हाथापाई हो गई थी. हाथापाई के बाद पुलिस उसे ले गई और उसे बहुत पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में के बाद अंकित की मौत हो गई.
बता दें कि अंकित गुर्जर दिल्ली और वेस्ट यूपी क्षेत्र का इनामी बदमाश था. जिसपर करीब सवा लाख रुपये का इनाम रखा गया था. अभी हाल ही में अंकित गुर्जर ने एक अन्य गैंगस्टर रोहित चौधरी से हाथ मिलाया था, जिसके बाद गुर्जर-चौधरी गैंग बनाया गया था. जानकारी के अनुसार दोनों गैंग मिलकर साउथ दिल्ली इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे. इसी दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया.