जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में सेना आतंकियों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है. बुधवार को सेना ने 2 अलग-अलग एनकाउंटर में TRF कमांडर सहित 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है. दोनों ही एनकाउंटर कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए हैं. सुरक्षाबलों ने कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है.
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि कुलगाम के पुम्बाई और गोपालपोरा गांव में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ अभी जारी है.

इससे पहले श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सोमवार को मारे गए दो आतंकियों में एक पाकिस्तानी है, जो रविवार को डाउनटाउन में हुए हमले में शामिल था. जबकि उसके दो मददगार भी मारे गए हैं. मददगारों में एक उस मकान का मालिक है, जिसने आतंकियों को पनाह दी थी. आतंकियों के पास से दो पिस्तौल व अन्य सामान बरामद किया गया है.
पिछले दो महीने से लगातार घाटी में आतंकियों ने हमले तेज कर दिए हैं. गैर कश्मीरी और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. इन वारदातों के बीच हुए ऑपरेशंस में एक दर्जन से अधिक जवान भी शहीद हुए हैं. घटनाओं से डरे लोगों का कश्मीर से पलायन शुरू हो गया. इसके बाद से सेना, पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) कड़ी निगरानी कर रही हैं. सुरक्षाबल आतंकियों के मन में डर पैदा करने हर रोज सर्चिंग और एनकाउंटर ऑपरेशन चला रहे हैं. आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.