दिल्ली-NCR को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सबसे बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वह दोपहर एक बजे यूपी के गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) की आधारशिला रखेंगे. यह दिल्ली-एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. इसके बन जाने से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) का दबाव कम हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखेंगे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. पीएम मोदी दोपहर 12 बजे शिलान्यास स्थल पर आएंगे. पीएम के आने से एक घंटे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ शिलान्यास स्थल पर पहुंच जाएंगे.
यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इसके निर्माण में 29 हजार 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यहां एक साथ 178 विमान खड़े हो सकेंगे. जेवर एयरपोर्ट 5845 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा. हालांकि पहले चरण में इसका निर्माण 1334 हेक्टेयर जमीन पर होगा. फर्स्ट फेज में यहां दो यात्री टर्मिनल और दो रनवे बनाए जाएंगे. बाद में यहां कुल पांच रनवे बनेंगे. पहली फ्लाइट यहां से सितंबर 2024 में उड़ेगी.

पहले साल करीब 40 लाख यात्रियों की आवाजाही रहेगी. 2025-26 में यात्रियों की संख्या 70 लाख तक हो सकती है. साल-दर-साल संख्या दोगुने के हिसाब से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. 2044 तक यात्रियों की संख्या करीब 8 करोड़ होने की उम्मीद है.
जेवर एयरपोर्ट से 8 डोमेस्टिक और 1 इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू की जाएंगीं. दिल्ली एयरपोर्ट की क्षमता पूरी होते ही यहां से 27-27 डोमेस्टिक-इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ान भरने लगेंगीं. यह एयरपोर्ट कम से कम साल 2030 तक दिल्ली जैसा अंतरराष्ट्रीय आकार ले पाएगा.
यहां एक साथ 178 विमान खड़े हो सकेंगे. एयर ट्रैफिक बढ़ने पर इससे अधिक रनवे बनाए जा सकते हैं. घरेलू उड़ानों में 40 फीसदी मांग मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद व चेन्नई जैसी मेट्रो सिटी में आने-जाने वाले यात्रियों की है. इसलिए जेवर एयरपोर्ट से शुरुआत में 8 घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी.
यह एयरपोर्ट चार एक्सप्रेसवे, मेट्रो, बुलेट ट्रेन व पॉड टैक्सी से जुड़ा होगा. इसकी सबसे खास बात यह है कि मेट्रो और बुलेट ट्रेन का स्टेशन एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में बनेगा, जिसमें हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए हर सुविधा का ख्याल रखा गया है.