इस साल करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर, रविवार को है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, वैवाहिक जीवन और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला करवा चौथ व्रत रखती हैं. व्रती महिलाएं रात को चांद दर्शन और पूजा के बाद व्रत तोड़ती हैं. मान्यता है कि चंद्र दर्शन और चांद को अर्घ्य देने से पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
खास बात यह है कि इस साल करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में पूजन किया जाएगा. रविवार के दिन करवा चौथ होने के कारण व्रती महिलाओं को सूर्य देव का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.
शुभ मुहूर्त
करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 55 मिनट से लगभग 9 बजे तक है.
करवा चौथ के दिन क्या करें
करवा चौथ व्रत रखने वाली महिलाओं को इस दिन लाल या पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस दोनों को शुभ माना जाता है. इस दिन शादी का जोड़ा पहनना भी अच्छा होता है.
महिलाओं को सुबह उठकर करवा चौथ के दिन बड़े-बुजुर्गों और पति के पैर अवश्य छूने चाहिए.
करवा चौथ की कथा अवश्य पढ़ना या सुनना चाहिए.
शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण करें. इस दिन पति के नाम का दीपक जलाना शुभ होता हैकरवा चौथ के दिन सास की ओर से दी गई सरगी को ग्रहण करना चाहिए.
आपके शहर में करवा चौथ के दिन चंद्र दर्शन का समय
गाजियाबाद – 08 बजकर 06 मिनट पर
हरियाणा – 08 बजकर 10 मिनट
लुधियाना – 08 बजकर 07 मिनट पर
चंडीगढ़ – 08 बजकर 03 मिनट पर
कानपुर – 08 बजे
प्रयागराज – 07 बजकर 56 मिनट पर
इंदौर – 8 बजकर 56 मिनट
मुरादाबाद – 07 बजकर 58 मिनट पर
जयपुर – 08 बजकर 17 मिनट पर
पटना – 07 बजकर 46 मिनट पर
यमुना नगर (हरियाणा) – 08 बजकर 08 मिनट पर