देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र (Maharashtra) से सोमवार को अच्छी खबर आई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में सोमवार को भी गिरावट जारी रही।
राज्य में आज सिर्फ 37 हजार नए मामले सामने आए हैं। आज सामने आई संख्या 30 मार्च के बाद से सबसे कम है। राज्य में कई दिनों तक 60 हजार से अधिक नए केस मिले थे, जिसके बाद संख्या में गिरावट आने लगी थी। वहीं, राज्य की राजधानी मुंबई (Mumbai) से भी कोरोना के नए मामलों को लेकर गुड न्यूज सामने आई है। मुंबई में दो हजार से भी कम कोरोना के नए मामले मिले हैं।

सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 37,236 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इसी अवधि में 549 लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 61,607 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद राज्य में कोरोना केस के सक्रिय मामले बढ़कर अब 5,90,818 हो गए हैं.
इससे पहले, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई थी। वहीं 572 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई थी। बीते दिन 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ था, जब एक दिन में 50,000 से कम नए मामले सामने आए थे। पांच अप्रैल को राज्य में 47,288 नए मामले सामने आए थे।
वहीं, मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1794 नए केस सामने आए हैं. इस अवधि में शहर में 74 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ इस दौरान शहर में 3580 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक मुंबई में 6,78,286 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.