तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rains in Tamil Nadu) का कहर जारी है. शुक्रवार को राज्य के वेल्लोर शहर में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह (Building collapsed) गया. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में 4 मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
वहीं हादसे में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है. मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

इस हादसे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने दुख जाहिर किया है. साथ ही घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. जबकि घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है.
राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं, खेतों में पानी भर गया है, पेड़ और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. एक आंकड़े के मुताबिक भारी बारिश के कारण अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार सामान्य से अधिक बारिश हुई है.