देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का प्रकोप दिखना अब शुरू हो गया है. कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने भारत सरकार और राज्य सरकारों की चिंता में खासा इजाफा कर दिया है.
केंद्र और राज्य सरकारों दोनों ने इसको लेकर एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है. हालांकि फिर भी मामलों में बढ़ोतरी तेजी से होती चली जा रही है. कई राज्यों ने ओमिक्रॉन के प्रसार पर रोक लगाने के लिए नाइट कर्फ्यू और तमाम कोविड संबंधी पाबंदियों की घोषणा कर दी है. लेकिन रोजाना सामने आ रहे कोरोना के आंकड़ों से पूरे देश में खौफ पसर गया है.
देश में ओमिक्रॉन मामलों का कुल आंकड़ा 1100 के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वेरिएंट से यहां एक मरीज की जान भी चली गई. दिनभर के अपडेट्स जानने के लिए साथ बने रहिए…