‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी मामले में गिरफ्तार शीजान खान (Sheezan Khan) की कस्टडी 2 दिन और बढ़ा दी गई है। यानी कि अब अव 30 दिसंबर तक पुलिस की कस्टडी में ही रहेंगे।
इस बीच इस मामले से जुड़ी बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि शीजान किसी और लड़की को डेट कर रहे थे, जिसके साथ हुई चैट उन्होंने डिलीट कर दी।
पुलिस को मोबाइल फोन से यह जानकारी भी मिली है कि तुनिशा की मौत वाले दिन शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड को व्हाट्सएप मैसेज किए थे, जिन्हें बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। इतना ही नहीं, शीजान ने इस लड़की के साथ हुई अपनी पुरानी बातचीत में भी डिलीट कर दी थी। पुलिस अब शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ हुई उनकी व्हाट्सएप चैट को रिट्राइव किया है।
पुलिस के मुताबिक़, उन्हें शीजान के फोन को खंगालने के बाद पता चला है कि तुनिशा की मौत वाले दिन उन्होंने सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ व्हाट्सएप पर लगभग एक से ढेढ़ घंटे तक बात की थी और बाद में इस चैट को उन्होंने डिलीट कर दिया। पुलिस इसकी वजह जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि आखिर शीजान से बातचीत के दौरान ऐसा क्या हुआ कि 15 मिनट बाद ही तुनिशा ने जिंदगी ख़त्म करने का फैसला कर लिया।
बता दें कि अभी तक शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का नाम और चेहरे का पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा पुलिस ने सेट पर शूटिंग का डीवीआर भी बरामद कर लिया है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि सेट पर कोई ऐसी बात हुई थी, जिसके बाद तुनिशा ने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने रॉ वीडियो फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि तुनिशा की मौत के बाद तमाम नए एंगल सामने आ रहे हैं। तुनिशा के मामा ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है तो वहीं अभिनेत्री की मां का आरोप है कि जीशान के कारण उन्होंने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा है कि जीशान उनकी बेटी को धोखा दे रहा था। उसका तुनिशा के अलावा भी दूसरी किसी लड़की से साथ अफेयर था। वह दूसरी लड़की से बात करते रहते थे।
शीजान ने फिर बदला अपना बयान
शीजान का बयान कैमरे पर दर्ज किया गया है। शीजान की वाट्सऐप चैट और रिकॉर्डिंग को वालीव पुलिस ने रिट्रीव किया है। पुलिस को शीजान के फोन में तुनिशा संग उनकी चैट में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला है। लेकिन अभी तक तुनिशा के फोन को पुलिस अनलॉक नहीं कर पाई है। वहीं, तुनिशा संग ब्रेकअप को लेकर शीजान ने फिर एक नया कारण बताया है। शीजान ने नए बयान में कहा है कि वो अपने करियर पर फोकस करना चाहता था, इसलिए उसने तुनिशा से ब्रेकअप किया।
शीजान अभी पुलिस कस्टडी में ही है. ऐसे में पुलिस पहले शीजान संग पूछताछ पर फोकस कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो लड़की से बाद में पूछताछ करेगी। अब शीजान और उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड संग बातचीत में कौन सी नई जानकारी सामने आती है, वो इस केस की गुत्थी सुलझाने में अहम होगी।