महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में पहले लाउडस्पीकर (Loudspeaker), हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) और मस्जिद को लेकर बखेड़ा खड़ा हुआ था। हालांकि अब राज्य में इन दिनों कब्र को लेकर बवाल मचा हुआ है। पहले मुगल शासक औरंगजेब (Aurangzeb) कि औरंगाबाद स्थित कब्र को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। अब सातारा जिले में प्रतापगढ़ किले की तलहटी पर बनी अफजल खान (Afzal Khan) की कब्र को लेकर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है।
बीते दिनों औरंगाबाद (Aurangabad) में औरंगजेब की कब्र पर पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया था। इसके पीछे एमएनएस (MNS) की वह चेतावनी थी। जिसमें यह कहा गया था कि इस कब्र को अगर सरकार ध्वस्त नहीं करती है तो हमारे कार्यकर्ता यह काम करेंगे। अब अफजल खान की कब्र को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मंदिर को लेकर चल रहे विवाद के अलावा राज ठाकरे द्वारा अफजल खान को लेकर दिए गए बयान के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया हैं। प्रशासन ने लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त रखने के लिए भी यह कदम उठाया है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
ठाकरे के बयान से पहले यहां रोजाना 10 पुलिसवालों की तैनाती की जाती थी, लेकिन अब 102 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स मुंबई के सहायक कमांडर स्वप्निल पाटिल और उनके 50 जवान और क्यूआरटी 15 जवानों पर निगरानी का जिम्मा रहेगा।
राज ठाकरे ने दी थी धमकी
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) के मुखिया राज ठाकरे ने धमकी देते हुए कहा था कि सतारा में अफजल खान की छोटी सी कब्र अब मस्जिद बन चुकी है। यदि राज्य सरकार इसे ध्वस्त नहीं करती है तो हमारे कार्यकर्ता इसे ध्वस्त करने का काम करेंगे। ठाकरे ने कहा था कि जो व्यक्ति हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज की हत्या करने बीजापुर से आया था लेकिन हमारे महाराज ने उसे मार दिया था। अब प्रतापगढ़ किले के पास उसकी 6.5 फुट की कब्र आज 15 हजार फुट के इलाके में फैल चुकी है। इसका जिम्मेदार कौन है। अब यहां मस्जिद बनाई जा रही है, आखिर, इसे कौन फंडिंग कर रहा है। आखिर यह किसकी औलादें हैं?
औरंगजेब की कब्र पर फूल क्यों?
कुछ दिनों पहले एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी अपने महाराष्ट्र के पदाधिकारियों के साथ औरंगाबाद स्थित औरंगजेब की कब्र पर गए थे। वहां उन्होंने कब्र पर फूल माला भी चढ़ाई थी। जब यह तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं तब इस पर जमकर विवाद भी हुआ। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि जिस औरंगजेब ने हमारे छत्रपति संभाजी महाराज को बड़ी बेरहमी के साथ मारा। उसकी कब्र पर यह लोग जाकर फूल माला चढ़ा रहे हैं और महाराष्ट्र शांत बैठा हुआ है। अगर सरकार इस कब्र को ध्वस्त नहीं करती है तो हमारी पार्टी के कार्यकर्ता इसे ढहा देंगे। एमएनएस की इस चेतावनी के बाद औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया गया था। फिलहाल अब कब्र के बाद आसपास सुरक्षा में थोड़ी ढील दी गई है।