राष्ट्रपति भवन में शनिवार की शाम खिलाड़ियों और उनके गुरुओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने स्टाइलिश अंदाज से हर स्पोर्ट्स फैंस का दिल जीत लिया.
अजुर्न अवार्ड लेने पहुंचे भारत के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन का ‘गब्बर’ स्टाइल काफी वयरल हो रहा है. जब वो अपने बेहतरीन अंदाज में चहलकदमी करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान पाने के लिए पहुंचे तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.
नीरज चोपड़ा अवॉर्ड
इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडल विनर पहलवान रवि कुमार दहिया, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और पैरालंपिक खेलों के पदक विजेता अवनि लेखारा, प्रमोद भगत, कृष्णा नगर, सुमित अंतिल और मनीष नरवाल शामिल हैं. इनमें से एक दर्जन को सरकार की तरफ से मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया.
मनप्रीत और छेत्री का भी सम्मान
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ क्रिकेटर मिताली राज और राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को खेल रत्न पुरस्कार की लिस्ट में शामिल रहे.
भारत सरकार की ओर से इस साल के लिए खेल पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. टोक्यो ओलिंपिक 2021 में जैवलिन का गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा समेत कुल 11 एथलीटों को सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए चुना गया है| वहीं 35 खिलाड़ियों को दूसरे प्रमुख सम्मान, अर्जुन अवॉर्ड 2021 के लिए चुना गया है. इनमें टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों के अलावा, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर शिखर धवनऔर टोक्यो पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले सुहास एलवाई और भाविना पटेल शामिल हैं. इस बार के खेल पुरस्कारों में टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का दबदबा रहा| ओलिंपिक और पैरालिंपिक के कारण ही खेल पुरस्कारों के नामांकन और चयन प्रक्रिया में देरी हुई|
खेल पुरस्कारओं के चयन के लिए बनाई गई समिति ने खेल मंत्रालय को अपनी ओर से नाम भेजे, जिसमें अर्जुन पुरस्कार के लिए 35 खिलाड़ियों को चुना गया, जो एक नया रिकॉर्ड है|इससे पहले पिछले साल ही अर्जुन पुरस्कार के लिए 27 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था| हालांकि, इस बार अधिक संख्या होने का बड़ा कारण भारतीय पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 41 साल का सूखा खत्म करने वाली भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को छोड़कर सभी सदस्यों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है| श्रीजेश को ओलिंपिक मेडल के अलावा हॉकी में करीब डेढ़ दशक की सेवाओं के लिए खेल रत्न के लिए चुना गया है|
धवन और पैरा-एथलीट भी सम्मानित
वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को भी इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है. पिछले करीब एक दशक से भारतीय टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभा रहे शिखर का नाम बीसीसीआई की ओर से सुझाया गया था. धवन ने भारत के लिए 10 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. धवन अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए 57वें क्रिकेटर हैं.
वहीं टोक्यो पैरालिंपिक में टेबल टेनिस का सिल्वर जीतकर इतिहास रचने वाली भाविना पटेल को भी चुना गया है. पैरालिंपिक में ही बैडमिंटन का सिल्वर जीतने वाले सुहास यथिराज और ऊंची कूद का सिल्वर जीतने वाले निषाद कुमार भी अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा सम्मान
इन सबके अलावा ओलिंपिक में दमदार खेल दिखाने वाली महिला हॉकी टीम की सदस्यों में से वंदना कटारिया और मोनिका, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी देवी, मुक्केबाज सिमरनजीत कौर, विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान दीपक पूनिया, पिस्टल निशानेबाज अभिषेक वर्मा, कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल, महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना के नाम की सिफारिश भी अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई|
यहां मिली जानकारी के अनुसार एथलेटिक्स के कोच राधाकृष्ण नायर और टीपी ओसेफ तथा हॉकी कोच संदीप सांगवान द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुने गए कोच की सूची में शामिल हैं|
सम्मान में मिलेगी बड़ी रकम
पिछले साल ही केंद्र सरकार की ओर से खेल पुरस्कारों की इनामी राशि में जबरदस्त इजाफा हुआ था. खेल रत्न पुरस्कार में अब 25 लाख रुपये की इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र है. वहीं अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को 15 लाख की इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र मिलता है. 2020 से पहले खेल रत्न पुरस्कार विजेता को साढ़े सात लाख रुपये जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपये दिए जाते थे.