सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस दुनिया में नहीं रहे, इस सदमे से उनके फैंस आज तक लगभग दो सालों के बाद भी नहीं उबर पाए हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड करता है. उन्होंने अपने फैंस के दिल में खास जगह बना ली थी.
ऐसे में अब उनके फैंस काफी खुश होने वाले हैं क्योंकि अमेरिकन लूनर सोसाइटी (Lunar Society) ने सुशांत के जन्मदिन (Sushant Birthday) 21 जनवरी को उनके अंतरिक्ष प्यार को देखते हुए ‘सुशांत मून’ दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है.
बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सिर्फ एक्टिंग के ही धनी नहीं थे बल्कि साइंस में रुचि रखने वाले एक्टर को काफी चीजों की जानकारी थी. उन्हें अंतरिक्ष से प्यार और उससे जुड़ी जानकारियां हासिल करना भी दिलचस्प लगता था. यहां तक कि उन्होंने चांद और सितारों को देखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदा था.
उनके इस प्रेम और दिलचस्पी को देखते हुए अमेरिकन लूनर सोसाइटी ने उनके जन्मदिन को अब ‘सुशांत मून’ (Sushant Moon) के नाम से मनाने का फैसला किया है. अमेरिकन लूनर सोसाइटी ने अपने ऑफिशिययल वेबसाइट पर इस बात की घोषणा की है कि उनके जन्मदिन 21 जनवरी 2023 को पहली बार ‘सुशांत मून’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
चांद पर सुशांत ने खरीदी थी जमीन
अमेरिकन लूनर सोसाइटी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ‘सुशांत मून’ एक ऐतिहासिक और वार्षिक इवेंट बन जाएगा. हालांकि ये जरूरी नहीं कि हर साल सुशांत का जन्मदिन अमावस्या पर ही हो.’ ट्विटर के आकलन के अनुसार लगभग 5.3 मिलियन ट्वीट्स उनके फैंस की तरफ से उनके लिए किए गए थे, जिसमें #SushantDay भी शामिल था. सुशांत सिंह राजपूत इकलौते ऐसे स्टार थे, जिन्होंने चांद पर जमीन ली थी. उन्होंने चांद के Mare Moscoviense की Sea of Muscovy में जमीन भी खरीदी थी. सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रॉपर्टी की तस्वीर भी शेयर की थी.
स्पेस की फिल्म करने वाले थे सुशांत
सुशांत ने एक फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ भी साइन की थी, जिसमें वो अंतरिक्ष यात्री के किरदार में नजर आने वाले थे. इस फिल्म की तैयारी के लिए सुशांत सिंह राजपूत नासा भी गए थे. हालांकि, उनके निधन के बाद फिल्म अब तक नहीं शुरू हो पाई है.
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. इस घटना ने पूरे देश को और उनके फैंस को खासकर झकझोर कर रख दिया था. उनकी मृत्यु कैसे हुई इसे लेकर सीबीआई जांच भी चल रही है. उनकी मौत लोगों के लिए आज भी एक पहेली बन कर रह गयी है. इस मामले में कई लोग घेरे में आए थे और कई गिरफ्तारी हुईं लेकिन अब तक उनकी मौत की वजह क्या रही स्पष्ट नहीं हो पाया है.