24 दिसंबर 2022 शनिवार को 20 साल की तुनिषा शर्मा एक टीवी सीरियल के सेट पर शूटिंग कर रही थीं। मगर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं उनके कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान को रविवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
तुनिषा शर्मा की आत्महत्या से टीवी मनोरंजन जगत को झटका लगा है। सभी के मन में सवाल है कि हंसती-खिलखिलाती 20 साल की तुनिशा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठा लिया. तुनिशा इस तरह से दुनिया को अलविदा कहेंगी ये ना तो किसी ने सोचा था और ना ही किसी को इस बात पर यकीन हो रहा है. तुनिशा की मौत ने उनके परिवार के साथ-साथ करीबियों और फैंस के दिलों को दिल तोड़ दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 24 दिसंबर को अपने शूटिंग सेट पर अपने को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 साल की तुनिषा अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड और को एक्टर शीजान खान से ब्रेकअप के बाद पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी।
एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स सामने आने के बाद शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच अब तुनिषा की मां वनिता शर्मा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर अपनी बेटी को धोखा देने की बात कही है।
1. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने फेमस टीवी सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के वक्त तुनिषा मेकअप रूम मे थी और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया था। शो के को-स्टार और एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान ने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर तुनिषा बेसुध हालत में मिली।
2. तुनिषा को बेसुध हालत में जुचंद्रा नायगांव के एफ एंड बी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शनिवार देर रात तुनिषा के शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पोस्टमार्टम में पाया गया कि एक्ट्रेस की मौत दम घुटने से हुई है। उनके शरीर पर किसी तरह के जख्म या निशान नहीं मिले। तुनिषा की मौत के बाद ऐसी अफवाहें भी फैली कि तुनिषा शीजान के बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थी, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने इस बात को खारिज कर दिया।
3. पुलिस जांच में पता चला कि तुनिषा का बॉयफ्रेंड शिजान रिलेशनशिप में रहते हुए भी कुछ और लड़कियों के संपर्क में था। वहीं, तुनिषा के परिवार का कहना है कि शीजान खान तुनिषा को डेट कर रहा था, मगर वह तुनिषा के लिए लॉयल नहीं था।
4. एक्ट्रेस की मां द्वारा शीजान पर आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी नेता राम कदम ने इस मामले में रिएक्ट करते हुए बयान दिया कि अगर यह लव जिहाद का मामला है तो उसकी जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कौन से संगठन है और षड्यंत्रकारी लोग कौन है। इसकी भी तहकीकात की जाएगी।
5. तुनिषा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि 10 दिन पहले तुनिषा को एंग्जाइटी अटैक आया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब वह और तुनिषा की मां तुनिषा को देखने गए तो उन्होंने बताया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। उसके साथ विश्वासघात किया गया है।
6. शिजान ने तुनिषा से ब्रेकअप क्यों किया? पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस सवाल के जवाब में आरोपी ने बताया कि उम्र और धर्म का हवाला देते हुए उसने तुनिषा से शादी करने से इनकार कर दिया और रिश्ता तोड़ लिया। शीजान ने पुलिस को यह बताया कि अलग-अलग धर्म और दोनों के बीच उम्र का अंतर ब्रेकअप का कारण था।
7. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शीजान खान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मौत से कुछ दिन पहले तुनिषा ने आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन उस वक्त शेजान ने तुनिषा को ऐसा करने से रोक दिया था। शीजान ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में तुनिषा की मां को भी बताया था। उन्होंने एक्ट्रेस की मां को ये भी बताया कि उन्हें तुनिषा पर नजर रखनी चाहिए।
8. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की थी, उस दिन तुनिषा और शीजान ने साथ में लंच किया था। पहली शिफ्ट की शूटिंग के बाद शेजान और तुनिषा मेकअप रूम में बैठीं और 3 बजे तक साथ में लंच किया।
9. पुलिस जांच में पता लगा रही है कि इस लंच के दौरान ऐसा क्या हुआ कि सवा तीन बजे तुनिषा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को शक है कि मेक-अप रूम में लंच के दौरान दोनों कलाकारों के बीच कुछ ऐसा हुआ था, जिसके चलते तुनिषा ने आत्महत्या का कदम उठाया।
10. शीजान ने पुलिस के सामने एक्ट्रेस के साथ अपने अफेयर की बात भी कबूल की है। तुनिषा की मां के मुताबिक दोनों के बीच 6 महीने पहले प्यार परवान चढ़ा था। आत्महत्या से 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा से रिश्ता तोड़ लिया। जिससे तुनिषा तनाव में थी। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।