संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है. साल 2021 में यूपीएससी का सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 27 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा. यूपीएससी प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी करेगा. इसके बाद इस परीक्षा को देने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 मार्च तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. प्रीलिमिनरी एग्जाम के बाद सिविल सर्विस का मेन एग्जाम सितंबर 2021 में आयोजित किया जाएगा.

UPSC ने 2021 में होने वाली सभी परीक्षाओं और भर्ती की तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, कंबाइंड जियोलॉजिस्ट सर्विस एग्जाम, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा और कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है.
अगले साल यूपीएससी पुराने पैटर्न के अनुसार एनडीए परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. हालांकि, इस साल हालातों के चलते इस बार ऐसा नहीं हो पाया. COVID-19 महामारी के कारण NDA की पहली परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिए उन्हें 6 सितंबर को एक साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया. लेकिन साल 2021 में NDA की परीक्षाएं अप्रैल और सितंबर में आयोजित की जाएंगी.