25 से 27 मार्च के बीच होगी दोनों परीक्षाएं
मुंबई। मुंबई विश्वविद्यालय (University of Mumbai) ने पीएचडी और एमफिल प्रवेश परीक्षाओं (PhD and MPhil entrance exams) के कार्यक्रम की घोषणा की है। एमफिल प्रवेश परीक्षा 25 मार्च को और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 26 और 27 मार्च को आयोजित की जाएगी। कुल 79 विषयों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की विस्तृत विषयवार अनुसूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

मुंबई विश्वविद्यालय ने 27 फरवरी से 18 मार्च 2020 तक पेट की जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। अभ्यर्थियों को दिए गए चार एक्सटेंशन में अब तक विश्वविद्यालय को पेट की जांच के लिए 11,759 आवेदन मिले हैं। पीएचडी के लिए 11,352 और एमफिल के लिए 407 आवेदन आए हैं। इसमें पीएचडी के लिए 4 हजार 914 छात्र और 6 हजार 437 छात्राएं शामिल हैं। एमफिल के लिए 197 पुरुष और 210 महिला छात्र हैं।