मुंबई, 15 अक्टूबर । विधान परिषद में राज्यपाल की ओर से नियुक्त 7 सदस्यों को उपसभापति नीलम गोरहे ने मंगलवार को विधान भवन में शपथ दिलाई है।
महाराष्ट्र में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन सरकार ने 7 लोगों की नियुक्ति विधान परिषद सदस्य के रूप में की थी। इनमें भाजपा की ओर से चित्रा वाघ, विक्रांत पाटिल, बाबू सिंह महाराज राठोड राकांपा अजीत पवार की ओर से इद्रीस नाईकवड़ी, पंकज भुजबल, शिंदे समूह की ओर मनीष कायंडे और महेश पाटिल हैं। इन सभी को आज विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने शपथ दिलाई है।