रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन के बाद अब आमिर खान (Aamir Khan) के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। आमिर खान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर होम क्वॉरंटीन (Home Quarantine) हैं और जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। आमिर फिलहाल ठीक हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है.
आमिर खान की टीम ने उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। सूत्रों के मुताबिक आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने स्टाफ को भी आइसोलेट होने की सलाह दी है. इसके अलावा सारी सावधानी बरतने और गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए भी कहा है. ठीक होने के बाद वह लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी करेंगे. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी हैं।

आमिर खान ने अपने बर्थडे के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं। आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर इतने प्यार और इतनी गर्मजोशी के लिए आपका शुक्रिया. मेरा दिल भर आया है. दूसरी खबर ये है कि ये मेरा सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट है. ये देखते हुए कि मैं ‘बहुत’ एक्टिव हूं, मैंने फैसला लिया है कि ये दिखावा बंद कर दूं. हम वैसे ही बातचीत करेंगे जैसे पहले करते थे. साथ ही AKP ने अपना ऑफिशियल चैनल क्रिएट किया है. इसलिए भविष्य में मुझसे और मेरी फिल्मों से जुड़े अपडेट्स वहां देखे जा सकते हैं.’