अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये एक लव ट्राएंगल स्टोरी है जिसे काफी अनोखे तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में फुल ऑन ड्रामा, गाना और रोमांस नजर आने वाला है. सारा और धनुष की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षय कुमार की एंट्री भी ट्रेलर में काफी अलग दिखाई है. वह हाथी पर चढ़कर आते हैं और सर्कस में अपने ऊपर आग लगाकर चलते आते हैं.
अतरंगी रे के 3 मिनट 8 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत ही धनुष (विशु) की एंट्री से होती है. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि लड़की वाले यानी सारा अली खान (रिंकू सूर्यवंशी) के पेरेंट्स उसकी जबरदस्ती शादी करा रहे हैं और इसके लिए वो धनुष को पकड़ कर लाते हैं. इसमें धनुष का तेलगु टच काफी इंम्प्रेसिंग लगता है. सारा के लुक से लेकर डायलॉग्स तक जबरदस्त होते हैं. ट्रेलर में अक्षय कुमार की एंट्री भी शानदार दिखाई गई है.
रिंकू सर्कस में काम करने वाले जादूगर अक्षय कुमार (शहजाद) से प्यार करती है. मगर जैसे कि बताया कि ये एक लव ट्राएंगल है और आखिर में रिंकू और विशु को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. इस अतरंगी लव स्टोरी में रिंकू विशु को भी चाहती है और शहजाद को भी खुद से दूर नहीं करना चाहती है.
इस फिल्म की एक और खास बात ये है कि इसमें ओरिजनल कटेंट को बॉलीवुड के तड़के के साथ परोसा जा रहा है. क्योंकि बिहार में फोर्स मैरिज आज भी आम बात है. फिल्म में बिहारी लड़की और तमिल लड़के की जोड़ी काफी रियलिस्टिक लगती है.
फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग सारा अली खान और धनुष की जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म को आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म अतरंगी रे में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है. ये फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.