फ़िल्म ‘लक्ष्मी बम’ 9 नवम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज़ की जा रही है लेकिन इसके साथ कुछ देशों के दर्शक फ़िल्म को बड़े पर्दे पर भी देख सकेंगे।
मुम्बई। कोरोना वायरस महामारी के कारण सिनेमाघर बंद होने के वजह से फिल्म निर्माताओं ने इस बार दिवाली में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ़िल्म रिलीज करने का विकल्प चुना है। अब जब फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर अपनी वेब रिलीज के लिए तैयार है, मेकर्स ने एक और एक्ससाइटिंग न्यूज़ दर्शकों के साथ साझा की है। 9 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई जैसे तीन देशों में भी लक्ष्मी बम रिलीज होगी।मेकर्स ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल हैंडल पर दी हैं। उन्होंने लिखा हैं ‘इस दीवाली, #LaxmmiBomb ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और यूएई में 9 नवंबर को रिलीज़ होगी।
मूल फिल्म में अभिनय करने वाले राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ‘गुड न्यूज़’ के बाद फिर से साथ अभिनय करते नजर आएंगे।अपनी आगामी फ़िल्म लक्ष्मी बम के पोस्टर में अक्षय कुमार के कभी न देखे गए विशेष अवतार को देख़ दर्शकों में पहले से इस फ़िल्म को लेकर उत्साह देखा जा रहा हैं। तमिल हिट ‘कंचना’ का रीमेक बनाने वाली यह फिल्म शुरुआत से ही चर्चा पैदा करने में कामयाब रही है। पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साल का आगाज कर चुके अक्षय को क्रिटिक्स और सिनेमा-लवर्स दोनों से सराहना मिली है। अक्षय ‘लक्ष्मी बम’ में एक ट्रांसजेंडर के अपने किरदार के साथ अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं।
डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी द्वारा प्रस्तुत, ए केप ऑफ़ गूड फ़िल्मस, तुषार एंटरटेनमेंट हाउस और शबीना एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘लक्ष्मी बम’ डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई जैसे तीन देशों में भी इस दिवाली 9 नवंबर को प्रीमियर के लिए तैयार है। इसके अलावा यह फ़िल्म अमेरिका, लंदन और कनाडा के सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित हो रही है।- संतोष साहू