बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब अपनी उम्र के 79वें साल में कदम रख चुके हैं। उनकी कड़ी मेहनत और उत्साह ने उन्हें आज उस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां पहुंचने का सपना शायद उन्होंने कभी संजोया न था। उन्होंने अपनी इस लंबी जर्नी में कई पड़ाव देखे हैं। सुपरहिट फिल्में दी, तो लगातार फ्लॉप फिल्मों का दबाव भी झेला। फिल्म ‘भुवन शोम’ में वॉयस नैरेटर के तौर पर उन्होंने कान की शुरूआत की थी। उनकी पहली फिल्म सात हिंदूस्तानी थी, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 5 हजार रुपए फीस दी गई थी। एक वह समय था और एक आज का समय है जब बिग बी के पास करोड़ों की संपत्ती है।
साल 1942 में 11 अक्टूबर को जन्में अमिताभ बच्चन के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। हिंदी सिनेमा के रूपहले पर्दे पर उन्हें जो शोहरत मिली उसकी चाह हर एक कलाकार को होती है। वैसे यह बात भी सच है कि अमिताभ बच्चन कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे, पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वह पिछले पांच दशकों से हिंदी फिल्मों में सक्रिय हैं। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्में की हैं। अपने अभिनय करियर में अनगिनत पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं।
उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से लेकर पद्मश्री और पद्मभूषण तक का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 2950 करोड़ है। अगर उनके सालाना इनकम की बात की जाय तो यह 60 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। हर महीने की कमाई की बात करें तो यह 5 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है।
यही नहीं अमिताभ बच्चन के पास कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है। उनके पास 11 से ज्यादा लग्जरी कारें हैं, जिनमें लेक्सस, रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज शामिल है। अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा और बुरा दोनों ही दौर देखा है। 26 जुलाई 1982 को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी गई थी।
यह ऐसा वक्त था जब उन्होंने मौत को करीब से देखा। यह उनकी लोकप्रियता और लोगों की दुआओं का ही असर है कि अमिताभ इस मुश्किल वक्त से निकलकर आज भी स्वस्थ्य हैं और फिल्में कर रहे हैं।
आज भी उनमें काम करने की लगन वही देखी जा सकती है जो उनके करियर के शुरुआती दिनों में थी।