देशभर में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में बॉलीवुड में भी शादियों की धूम मची हुई है. हाल ही में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) शादी के बंधन में बंधे है. इसी बीच स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of the Year 2) के एक्टर आदित्य सील (Aditya Seal) ने भी अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) के साथ शादी कर ली है.

दोनों ने रविवार को दोस्त और फैमिली मेंबर्स के बीच सात फेरे लिए. आदित्य और अनुष्का की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कपल ने शादी की सारी रस्मों को निभाने के बाद फोटोग्राफर्स को पोज दिए. इस दौरान नई नवेली दुल्हन अनुष्का पति आदित्य के हाथों में हाथ डाले पोज देती नजर आई.

शादी में अनुष्का पेस्टल पर्पल कलर का लहंगा पहनी दिखाई दीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की थी. ओवरऑल उनका लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा था. तो वहीं आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आए.
सोशल मीडिया पर दोनों की वरमाला का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आदित्य अनुष्का का हाथ पकड़े दिखाई दिए. वहीं, एक और वीडियो में आदित्य अपनी बारात में ठुमके लगाते नजर आए. आदित्य शादी के वेन्यू तक कार में बैठकर पहुंचे, लेकिन इसके बाद कार से उतरते ही उन्होंने बरातियों के साथ जमकर ठुमके लगाए.
बॉलीवुड के कई सेलेब्स हुए शामिल
अनुष्का रंजन और आदित्य सील के इस खास मौके पर कई सेलेब्रिटीज भी शामिल हुए. शादी में आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती, अथिया शेट्टी, आकांक्षा रंजन कपूर, मनीष मल्होत्रा, सुजैन खान, एली गोनी, सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे.

अभिनेत्री आलिया भट्ट भी अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का की शादी में बहन शाहीन के साथ पहुंचीं. इस दौरान आलिया पीले रंग की सिल्क साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं, आथिया शेट्टी पिंक कलर के लहंगे में अपना जलवा बिखेरती दिखाई दीं. इस मौके पर वाणी ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना तो वहीं क्रिस्टल पीच कलर के लहंगा पहनकर पहुंचीं.

पीला-सिल्वर लहंगा पहन भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी शादी में स्पॉट हुई. वहीं, ऐली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ नजर आए. निखिल द्विवेदी पत्नी गौरी से साथ स्पॉट हुए. वहीं, सुजैन खान भी शादी अटेंड करने पहुंची थी.
अनुष्का रंजन ने फिल्म वेडिंग पुलाव से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वह शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में सपोर्टिंग किरदार में नजर आईं थीं. वहीं, आदित्य सील इंदू की जवानी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और तुम बिन 2 में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा अनुष्का और आदित्य ने वेब सीरीज फितरत में साथ में काम किया है.