बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन सेंस की वजह से भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. दीपिका पादुकोण एक शानदार एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने अपने काम, लगन और मेहनत के भरोसे ही दर्शकों के दिल में जगह बनाई है.

दीपिका ड्रेस के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. वैसे उन पर हर तरह ड्रेस जंचती है. ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर वेस्टर्न, हर एक लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके फैशन सेंस की दाद देते हैं.

दीपिका ने रणवीर सिंह संग शादी रचाई है. दोनों की जोड़ी फैन्स को कपल गोल्स देती नजर आती है. सोशल मीडिया पर फैन्स और फॉलोअर्स दोनों की साथ में एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. जब भी दोनों साथ में स्पॉट होते हैं, चर्चा का विषय बनते हैं. रणवीर सिंह भी अपने आप में एक फैशन आयकॉन हैं.
दीपिका और रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई गए हुए हैं. जहां रेड सी फिल्म फेस्टिवल फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया. इस मौके पर दीपिका ने ये ड्रेस पहना था.यहां से उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं.

दीपिका पादुकोण, पिंक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं.इस गाउन में डीप बैक नेक है. इस लुक के साथ दीपिका ने न्यूड लिपस्टिक का यूज किया है.

इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने खूबसूरत सिल्वर ईयरिंग कैरी किया है. दीपिका इस लुक में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं. इस लुक के साथ उन्होंने मैचिंग हील्स कैरी है.
दीपिका ने इस लुक में अलग अलग पोज में फोटोशूट करवाए हैं. फैंस दीपिका के इस लुक को देखकर दीवाने हो रहे हैं. उनके पति रणवीर सिंह ने भी कमेंट सेक्शन में हर्ट इमोजी पोस्ट किया है.