दिशा पटानी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिशा बीच पर लहरों में वॉक करते हुए नजर आ रही हैं। दिशा ने व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं। उन्होंने इस वीडियो को अपनी हालिया रिलीज फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के हैशटैग के साथ शेयर किया है। दिशा के इस वीडियो पर उनके फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत।’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘टाइगर सर कहां हैं मैम।’ बता दें, एक विलेन रिटर्न्स में दिशा, जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ हैं। यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी फिल्म अपनी द विलेन रिटर्न्स को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की इस फिल्म दर्शकों को सिरे से नकार दिया है। फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। भले ही एक्ट्रेस की यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई हो, लेकिन इसका अभिनेत्री की लोकप्रियता पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। अभिनेत्री अब भी दर्शकों के बीच उतनी ही मशहूर हैं।दिशा फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं.
