फ्लैश’ में अक्षय ओबेरॉय के अभिनय की हो रही तारीफ
मुम्बई। जिस किसी ने इरोस नाउ की डिजिटल सीरीज़ ‘फ्लैश’ का ट्रेलर देखा है, वे इस बात से सहमत होंगे कि अक्षय ओबेरॉय के खौफनाक किरदार को कोई भुला नहीं सकता। हाल ही में रिलीज़ हुई यह सीरीज इसके सभी किरदारों के लिए खूब प्रसंशा बटोर रही है।इस सिरीज़ में अक्षय ओबेरॉय द्वारा निभाए गए किरदार ताज को आकर्षण का केंद्र माना जा रहा है। एक ऐसा मनोरोगी जो बुरी युक्तियों से शैतानियत की हर सीमा को पार कर सकता है।अक्षय ने अपने इस किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया। उन्होंने एक कोच कि मदद से बंगाली भाषा सीखी, अपने नाक और कान में छेद करवाए, बालों पर सफेद स्ट्रीक्स और बड़े ही विचित्र कपड़ों में भी नजर आए। अक्षय द्वारा की गई यह कड़ी मेहनत आखिरकार फलदायक साबित हुई उनके द्वारा निभाए गए इस किरदार को लोग काफी सराह रहें है। उनका मानना है कि यह फ्लैश में निभाया गया किरदार अब तक का सबसे शानदार परफॉ्मेंस है।’फ्लैश’ की कहानी दो लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देह व्यापार और मानव तस्करी की दलदल में फंस जाती है। अक्षय ने अपने अभिनय से इस सिरीज़ में एक प्रतिद्वंदी के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। यह भी कहा जा रहा है कि उनका यह किरदार दर्शकों को उनकी ओर आकर्षित भी कर रहा है। डिजिटल रिलीज से पहले ही अक्षय के किरदार ने तारीफ बटोरना शुरू कर दिया था। इस सीरीज के स्टार अट्रैक्शन अक्षय ओबेरॉय द्वारा निभाया गया किरदार ताज है।ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का मानना है कि जबसे फ्लैश का ट्रेलर रिलीज हुआ था दर्शकों कि निगाह अक्षय ओबेरॉय पर ही टिकी हुई थी। ताज के रूप में अक्षय का परफ़ारमेंस भय को प्रेरित करता है और सबसे ख़तरनाक बात तो यह है कि उसकी अगली चाल का लोग अनुमान भी नहीं लगा सकते। वे जब भी स्क्रीन पर नजर आए निश्चित रूप से उन्होंने रोमांच को और बढ़ाया है।अभिनेता अक्षय ओबेरॉय का मानना है कि मैं बेहद खुश हूं कि ताज को ट्रेड एक्सपर्ट और दर्शकों ने इतने अच्छे रेस्पॉन्स दिए हैं। इस किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए काफी प्रयत्न किया गया है, हालांकि यह किरदार लार्जर देन लाइफ है। इससे मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।
– संतोष साहू