फिल्म धाकड़ की शूटिंग जनवरी से शुरू होगी. कंगना अपनी अगली फिल्म धाकड़ की तैयारी में जुट गई हैं. इस फिल्म के लिए कंगना प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा ले रही हैं, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की हैं. इसी तैयारी की फोटो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने अपनी बात भी कही है.
इस प्रोजेक्ट को लेकर कंगना काफी उत्साहित है. थ्रिल से भरी इस फिल्म में कंगना जमकर एक्शन करती हुई नज़र आने वाली है. हाल ही में कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) की शूटिंग पूरी की है. अब कंगना अपने अगले प्रोजेक्ट ‘धाकड़’ में पूरी तरह से बिजी हो गई हैं. जो तस्वीर कंगना ने शेयर की है उसमें कंगना के प्रॉस्थेटिक का नाप लिया जा रहा है.
प्रोस्थेटिक मेकअप एक अडवांस मेकअप प्रक्रिया है जिसके जरिए शरीर के अंगों को मनचाहा आकार दिया जाता है. ये काफी मुश्किल प्रक्रिया है जिसमे घंटों लगते है. कंगना इससे पहले थलाइवी फिल्म के लिए भी इस प्रक्रिया का प्रयोग कर चुकी हैं. इसका इस्तेमाल आजकल लगभग सभी स्टार्स करने लगे हैं.’धाकड़’ के अलावा कंगना की एक और फिल्म की तैयारियां चल रही हैं. इस फिल्म का नाम ‘तेजस’ है जिसका पोस्टर भी कुछ दिनों पहले कंगना शेयर कर चुकी हैं. इसमें कंगना एक पायलट का रोल निभाएंगी.