मुंबई, 25 सितंबर । भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी मधुरा जसराज का निधन हो गया है। मधुरा की बेटी दुर्गा ने अपनी मां की मौत की दुखद खबर मीडिया को बताई है। 86 साल की उम्र में मधुरा पिछले कई महीनों से शारीरिक बीमारियों से जूझ रही थीं।
मधुरा और पंडित जसराज की पहली मुलाकात 6 मार्च, 1954 को हुई थी। 1954 में मधुरा के पिता और महान निर्देशक वी. शांताराम फिल्म ‘जनक जनक पायल बाजे’ का निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान जसराज और मधुरा की जान-पहचान हुई और बाद में उन्होंने 1962 में शादी कर ली। पंडित जसराज का 2020 में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
मधुरा और जसराज की बेटी दुर्गा एक संगीतकार और अभिनेत्री हैं। उनके बेटे शारंग देव संगीत निर्देशक के रूप में काम करते हैं। जसराज परिवार के प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने आधिकारिक नोट जारी कर कहा है कि मधुरा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए अंधेरी के ओशिवारा श्मशान घाट पर रखा जाएगा। बुधवार को शाम 4.40 बजे के बीच उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।