डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद के बाद अब एक और फिल्म के पोस्टर पर बवाल मच गया है। दरअसल, 17 जुलाई को एक फ्रिंज फिल्म ‘मासूम सवाल’ के मेकर्स ने कुछ पोस्टर्स शेयर किए थे। जिसमें से फिल्म के एक पोस्टर में सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की फोटो बनी हुई है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के डायरेक्टर और स्टार कास्ट पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगा रहे हैं। 2 दिन बाद यह फिल्म रिलीज होने वाली है।फिल्म का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज हुआ था. इसमें दिखाया गया है कि एक छोटी बच्ची बचपन से ही कृष्णा को अपने साथ रखती है और उन्हें अपना भाई मानती है. हर जगह साथ ले जाती है. लेकिन थोड़ी बड़ी होने पर जब उसे पीरियड आना शुरू होते हैं तो उससे कृष्णा को दूर कर दिया जाता है. उसे कहा जाता है कि 4-5 दिन जब तक उसे पीरियड होंगे वो कृष्णा जी से दूर रहेगी क्योंकि वो अशुद्ध है. इससे बच्ची परेशान हो जाती है और इसके खिलाफ वो कोर्ट तक पहुंच जाती है. इस मसले पर अदालत में केस चलता है. पीरियड में वो अशुद्ध कैसे हैं? उसका एक मासूम सवाल समाज में बवाल खड़ा कर देता है. कोई उसके सपोर्ट में है तो कोई उसके खिलाफ है. फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है.वहीं डायरेक्टर ने कहा कि कई बार चीजों को देखने का हमारा नजरिया गलत होता है, जिसकी गलतफहमी होती है. पूरी कहानी मासिकधर्म पर है, इसलिए पोस्टर में पैड दिखाना जरूरी है. पोस्टर में पैड है और कृष्णा जी पैड पर नहीं है. इस वजह से फिल्म के प्रमोशन में हमें कम सपोर्ट मिल रहा है.
