साल 2021 बिग बॉस के लिए एक बड़ा झटका लेकर आया. बिग बॉस 13 के विनर और लोगों के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)mका हार्ट अटैक से निधन हो गया. अब शो के फिनाले में सिद्धार्थ को खास ट्रिब्यूट दिया जाएगा. इस मौके पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी शिरकत करेंगी.शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान और शहनाज काफी भावुक नजर आ रहे हैं.
इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि शहनाज गिल एक गाने पर डांस परफॉर्म करेंगी. ये गाना वही है जो शहनाज ने कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ को समर्पित करके बनाया था. इस गाने के बोल हैं- ‘मेरे दिल को पता है.’
कलर्स टीवी ने बिग बॉस 15 का एक नया प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सलमान खान शो की पूर्व कंटेस्टेंट और सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल का स्वागत कर रहे हैं. शहनाज जैसे ही सलमान खान को देखती हैं काफी इमोशनल हो जाती हैं. वे खुद को रोक नहीं पातीं और सलमान को गले लगा कर रोने लग जाती हैं. सलमान भी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और अपने आंसू नहीं रोक पाए. दोनों काफी ज्यादा भावुक हैं. शहनाज वीडियो में सलमान से कहती नजर आ रही हैं कि वे सलमान को देखकर इमोशनल हो गईं. दोनों सिद्धार्थ को याद कर रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) शहनाज (Shehnaaz Gill) को गले लगाकर उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं. इसके बाद वो खुद भी रोने लगते हैं. जिसे देखकर इतना साफ है कि सिद्धार्थ शुक्ला इन दोनों के लिए कितने खास थे.
इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले
शो का ‘ग्रैंड फिनाले’ इस वीकेंड (29-30 जनवरी) को होगा और शो के विजेता की घोषणा इस रविवार, 30 जनवरी को की जाएगी. फिनाले का प्रसारण कलर्स चैनल पर शनिवार रात 8 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा. वहीं रविवार को यह शो रात 8-9 बजे से प्रसारित होगा और फिर 10:30-12 बजे तक चलेगा. आप वूट ऐप पर अपने स्मार्टफोन से बीबी फिनाले भी देख सकते हैं.