शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की आज शादी की 12वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. शिल्पा ने 22 नवंबर, 2009 को शादी की थी. शादी की सालगिरह पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की है, जिसमें वे राज के साथ शादी की रस्मों को निभाती नजर आ रही है और एक प्यारा मैसेज भी राज कुंद्रा के नाम लिखा है.
शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, ’12 साल पहले हमने अच्छे और बुरे वक्त में साथ देने का, प्यार का, भरोसे का वादा किया था इसे जारी भी रखा, हमने ईश्वर से हर दिन रास्ता दिखाने की प्रार्थना की थी. 12 साल हो चुके हैं… हैपी ऐनिवर्सरी कुकी (राज कुंद्रा). कई सारे इंद्रधनुष, हंसी, माइलस्टोन्स और हमारे अनमोल बच्चों के लिए. हमारे सभी वेल विशर्स जो हमारे अच्छे और बुरे वक्त में साथ रहे, उन्हें दिल से आभार. साथ ही उन्होंने शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट को कुछ ही देर में लगभग तीन लाख से अधिक लाइक्स आ गए हैं. बिपाशा बसु, सुनील शेट्टी, टेरेंस लुईस जैसे सितारों ने भी शिल्पा और राज को सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि शिल्पा-राज दो बच्चों के पेरेंट्स है. 21 मई 2012 को शिल्पा ने अपने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने विआन रखा. इसके बाद 15 फरवरी 2020 को दोनों सरोगेसी के जरिए दूसरी बार पेरेंट्स बने और उनकी बेटी समीशा का जन्म हुआ.
बता दें कि इसी साल जुलाई में राज कुंद्रा को पोर्न वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे करीब 2 महीने तक जेल में रहे थे. इसी बीच खबर आई थी कि शिल्पा पति को तलाक देने वाली है. लेकिन सालगिरह पर उन्होंने अपनी शानदार पोस्ट से सभी का मुंह बंद कर दिया.
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी साथ में एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं और अक्सर साथ नजर आते हैं. हालांकि, राज के जेल से छूटने के बाद वो कई मौकों पर राज कुंद्रा के बिना भी नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वेकेशन की तस्वीरें वायरल हुई थी लेकिन शिल्पा शेट्टी फिलहाल राज के साथ तस्वीरें शेयर करने से या पब्लिकली स्पॉट किए जाने से बच रही हैं. उन्होंनो कुछ दिनों पहले करवा चौथ का व्रत भी रखा था और इस मौके पर अपनी तस्वीर शेयर कर लोगों को बधाई भी दी थी.