बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर हर तरफ शोर मचा हुआ है. राजस्थान के सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा में आयोजित होने वाले एक्टर विक्की और एक्ट्रेस कैटरीना की तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन आज मंगलवार को संगीत सेरेमनी के साथ शुरू होने जा रहा है और इस अवसर का जश्न मनाने के लिए दोनों के परिवार वालों के संग फिल्मी दुनिया के दिग्गज सितारे और करीबी दोस्त राजस्थान पहुंच गए हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कपल की तरफ से मेहमानों को भेजा गया ‘स्पेशल कार्ड’ (मैसेज नोट) वायरल हो रहा, जिसमें गेस्ट्स से फोन को किसी भी फंक्शन में ना लेकर आने की अपील की गई है.
कटरीना के एक फैंस के इंस्टाग्राम पेज पर विकैट (Vickat Wedding) के स्पेशल कार्ड को शेयर किया है. कपल की तरफ से भेजे गए खास लेटर में लिखा है,’आशा है कि जयपुर से रणथंभौर यात्रा के दौरान आपकी रोड ट्रिप शानदार होगी. आप सब से अपील है कि आप अपने फोन को कमरे में ही छोड़कर आएं. साथ ही किसी इवेंट या फंक्शन की तस्वीरों-वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करें शादी स्क्वॉड (एसआईसी).”
इवेंट कंपनी शादी स्क्वायड की ओर से जारी किए गए नोटिस की कॉपी मेहमानों के वाहनों में और विवाह समारोह स्थल बरवाडा फोर्ट में हर रूम में भी लगाई गई है. मेहमानों से नोटिस में इवेंट कंपनी ने यह आग्रह किया गया है कि वह शादी समारोह से जुड़े किसी भी समारोह के फोटोग्राफ वीडियो सार्वजनिक न करें और गोपनीयता बनाए रखें, और तो और इवेंट कंपनी ने मेहमानों से यह अपील की है कि वो अपने-अपने फोन अपने कमरे में ही छोड़ दें.
गेस्ट को भी सीक्रेट कोड्स दिए गए हैं। ये कोड्स वेडिंग प्लानर्स और गेस्ट के बीच में हैं. कोड्स बताने के बाद ही गेस्ट को शादी में एंट्री मिलेगी. हालांकि मीडिया में दावा ये भी किया जा रहा है कि कपल के वेडिंग वेन्यू की सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने लिया है. शेरा की अपनी सिक्योरिटी कंपनी है जिसका नाम टाइगर सिक्योरिटी.
फैंस ये जानकर हैरान है कि अभी तक विकी और कटरीना कैफ ने अपनी शादी की घोषणा ऑफिशियल तौर पर नहीं की है. खैर इन सब के बीच मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज कपल की संगीत सेरेमनी रखी गई है. जिसका थीम ‘ब्लिंग’ (Bling) है। इस संगीत कार्यक्रम में कपल फिल्म ‘सिंह इज किंग’ और ‘बार बार देखो’ के गाने ‘तेरी ओर’ (Teri Ore), ‘काला चश्मा’ ( Kala Chashma), ‘नचदे ने सारे’ (Nachde Ne Saare) पर परफॉर्म कर धमाल मचाता देखा जाएगा.