ठाणे- ठाणे महानगर पालिका में एक ही अधिकारी के पास कई प्रभार था लेकिन अब उन्हें इससे मुक्ति मिल गई है. क्योंकि राज्य शासन ने मुख्याधिकारी संवर्ग के दो उपायुक्त सहित चार सहायक आयुक्तों की नियुक्ति दो दिन पहले किया है. इन सभी अधिकारियों ने सोमवार और मंगलवार को अपना पदभार स्वीकार कर लिया. ठाणे महानगर पालिका में कई उपायुक्त और सहायक आयुक्तों का पद पिछले दो वर्षों से खाली पड़ा था. ऐसे में इन अधिकारीयों का प्रभार अन्य अधिकारियों को दिया गया था. कोरोना के संकट काल में भी इन अधिकारियों ठाणे करों की सेवा करते हुए कोरोना के संक्रमण को कम करने में अहम् भूमिक निभाई. ऐसे में एक ही समय में चार-से-पांच पदों का भार संभालने वाले अधिकारियों अब इस नियुक्ति से कुछ राहत जरूर मिल गया है. मेट्रो सिटी की तरफ अग्रसर ठाणे शहर में बड़े पैमाने पर नागरिकीकरण हुआ है. ऐसे में मनपा कका कार्य क्षेत्र भी बढ़ा है. ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से नियुक्त किये गए उपायुक्त और सहायक आयुक्त पद के अधिकारियों का अन्य जगहों पर दो साल पहले ही तबादला किया गया था.

लेकिन तब से अब तक नए अधिकारियों की नियुक्ति अधर में लटका हुआ था. मुख्यालय उपायुक्त के पास था दर्जन से भी अधिक प्रभार मनपा के अधिकारियों के कार्यभार पर नजर डाली जाए तो अकेले मनपा मुख्यालय उपायुक्त के पास दर्जन से भी अधिक प्रभार था. इसके आलावा अन्य उपायुक्तों के पास भी आधे दर्जन से भी अधिक प्रभार दिया गया था. लेकिन अब इन अधिकारियों को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्ति मिल गई है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने मनपा में उपायुक्त अश्विनी वाघमले और मारुती खोडके दो उपायुक्त और सहायक आयुक्त श्याम पोशेट्टी, सागर सालुंखे, अलका खैरे और बालासाहेब चव्हाण की नियुक्ति किया है. मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने इन अधिकारियों को विभिन्न विभाग सौंपा है. जिसमें नए उपायुक्त अश्विनी वाघमले के पास पे एंड पार्क, स्थावर मालमत्ता, जनगणना, सुचना व तकनीक और प्रदुषण नियंत्रण विभाग की और उपायुक्त मारुती खोडके के पास विज्ञापन, लायसेंस, कार्यशाला और सुरक्षा विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है. इसी तरह सहायक आयुक्त श्याम पोशेट्टी को कलवा प्रभाग समिति, अल्का खैरे के पास वृक्ष प्राधिकरण और विज्ञापन विभाग, बालासाहेब चव्हाण के पास समाज विकास, जनगणना और लायसेंस विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह सागर सांलुखे को राजीव गांधी वैद्यकीय महाविद्याालय और छत्रपती शिवाजी महाराज अस्पताल की जिम्मेदारी दी गई है. क्योंकि दोनों जगहों पर अब तक किसी की नियुक्ति नहीं की गई थी और प्रभार अन्य अधिकारियों को दिया गया था.
मुंबा और कलवा के सहायक आयुक्तों का तबादला
इसी तरह दो सहायक आयुक्तों का भी तबादला किया गया है. कोरोना के शुरुवाती संक्रमण के दौरान एक समय मुंब्रा और कौसा शहर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ था. लेकिन पिछले डेढ़ महीने में मुंब्रा प्रभाग समिति की सिमा में कोरोना के संक्रमण को कम करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कोरोना के फैलाव को शून्य तक लाने वाले प्रभारी उपायुक्त व सहायक आयुक्त महेश आहेर को अब दिवा प्रभाग समिति का नया सहायक आयुक्त बनाया गया है और उन्हें प्रभार भी दिया गया है. अब इनकी जगह पर कलवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त सचिन बोरसे को नया सहायक आयुक्त बनाया गया है.