ठाणे शहर के सामान्य नागरिक कोरोना का कहर तो झेल ही रहे हैं, लेकिन अब वे आ रहे मनमाना बि$जली बिल से अपने को प्रताडि़त हुए महसूस$ कर रहे हैं। लगातार इस तरह की शिकायतें स्थानीय विधायक संजय केलकर के पास पहुंची। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की उपस्थिति में बिजली विभाग के अधिकारी को हिदायत दी कि उनकी समस्याओं और शिकायतों का निदान किया जाए।
मनमानी बिजली बिल को लेकर विधायक केलकर ने बालकूम में गृहसंकुलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया। जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं का जिक्र किया।विदित हो कि केलकर अब तक छह स्थानों पर बैठकों का आयोजन कर जिली उपभोक्ताओं की समस्याओं का जायजा ले चुके हैं।
बैठक में शिकाायतों को लेकर गंभीर चर्चा हुई। उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने उनका मार्गदर्शन किया। जबकि केलकर पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि कोरोना संकट के समय न तो बिलों की वसूली की जाए और न ही बिजली खंडित की जाए।

उपभोक्ता शिकायतों के संदर्भ में बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि शिविरों का आयोजन कर बिलों की शिकायत का निदान किया जाएगा। आश्वासन दिया गया कि बिलों में रियायत दी जाएगी। बकाया बिलों पर दंड और ब्याज नहीं लगाया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में अधिकारी ने बताया कि तीन किश्तों में उपभोक्ता बिल की अदायगी कर सकते हैं। इन बातों की जानकारी देते हुए केलकर ने बताया कि ठाणे शहर में मनमाना बिजली बिल को लेकर भाजपा के ठाणे शहर जिला भाजपा अध्यक्ष निरंजन डावखरे के साथ मिलकर वे लगातार अभियान चला रहे हैं।