बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल ही में गलवान और भारतीय सेना को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसके बाद उन्हें चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा. बहुत से लोगों ने ऋचा चड्ढा को ट्रोल किया और उनके ट्वीट की जमकर आलोचना की. इतना ही नहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और नाराजगी जाहिर की.
अक्षय कुमार के बाद अब अनुपम ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अनुपम खेर ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट को शर्मनाक बताया है. अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है. सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है’. अब अनुपम खेर के इस ट्वीट पर यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए लिख रहे हैं कि हमें आप पर गर्व है.

बता दें कि अक्षय कुमार और के के मेनन ने भी ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी. रणवीर शौरी ने भी ऋचा के ‘गैरजिम्मेदार’ ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट कर के ऋचा चड्ढा के बयान पर आपत्ति जताई. अक्षय कुमार ने लिखा,”यह देखकर दुख हुआ. हमें कभी भी अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं.”
फिल्म ‘शौर्य’ (Shaurya) में ब्रिगेडियर रूद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता केके मेनन (Kay Kay Menon) ने ऋचा चड्ढा के बयान को साझा करते हुए Tweet किया, ‘हमारे बहादुर जवान, देश की हिफाजत के लिए सीमा पर अपनी जान की बाजी लगा देते हैं. हम उनके प्रति कम से कम थोड़ा प्यार और सम्मान तो दिखा ही सकते हैं’.
क्या पूरा है मामला?
दरअसल इंडियन आर्मी के उत्तरी कमांड के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने अजीबो-गरीब रिप्लाई किया था. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि जब भी भारत सरकार आदेश देगी सेना POK पर कार्रवाई के लिए तैयार है. इस पर ऋचा चड्ढा ने लिखा था, ‘गलवान आपको याद कर रहा है…।’ (Galwan Says Hi)’