ठाणे- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की तबियत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. इलाज ओर स्वास्थ की जांच के लिए इकबाल कासकर को मुंबई स्थित केम अस्पताल भेजा गया था. जांच के बाद पुनः इकबाल कासकर को ठाणे सेंट्रल जेल में लाया गया है.
बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को रंगदारी के मामले में गिरफ्तारकर न्यायालीन हिरासत में ठाणे सेंट्रल में रखा गया है. इकबाल कासकर की उम्र जिस प्रकार बढ़ रही है उसी प्रकार इकबाल कासकर दिन ब दिन दुर्बल होता जा रहा है. इकबाल कासकर के वकील से मिली जानकारी के अनुसार इकबाल कासकर को शुगरसहित अनेक बीमारियां इसी वजह से न्यायालय ने कासकर के जांच के लिए मुंबई स्थित केम अस्पताल भेजा गया था. अब इकबाल कासकर की तबियत बेहतर है.

इस संदर्भ में जेल अधीक्षक हर्षद अधिरराव ने बताया कि कासकर को विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने जकड़ रखा है. जिसमे शुगर, पैरों में सूजन जैसी अनेक बीमारियों का समावेश है. न्यायालय के आदेशानुसार कासकर को मुंबई स्थित केम अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया था. अभी फिलहाल कासकर की तबियत स्थिर है.
कासकर को नहीं है कोरोना
कासकर को जब मुंबई स्थित केम अस्पताल ले जाया गया था तब अफवाएं फैलाई जा रही थी कि कासकर को कोरोना हुआ है. लेकिन जब जेल अधीक्षक से इस संदर्भ में पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि कासकर को कोरोना नहीं है. कासकर को सामान्य स्वास्थ जांच के लिए ही केम अस्पताल भेजा गया था.