ठाणे-शनिवार के दिन बप्पा का आगमन होना निश्चित है। बप्पा के आगमन में बप्पा के भक्तों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए ठाणे पुलिस आयुक्तालय के 4 हजार पुलिस कर्मचारी चप्पे चप्पे पर तैनात होकर सुरक्षा को बरकरार रखेंगे.

बता दें कि ठाणे, डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर और भिवंडी में, 1,056 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल प्रति वर्ष गणेश प्रतिमा की स्थापना की कर गणेशोत्सव मनाते है. हजारों नागरिकों के घरों में गणेशोत्सव मनाया जाता है. इसलिए, हर साल ठाणे पुलिस को शहर में भगवान गणेश के आगमन और विसर्जन पर कड़ी नजर रखनी होती है. राज्य सरकार ने सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों से अपील की थी कि वे कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सादगी से त्योहार मनाएं. सरकार के विभिन्न दिशानिर्देशों के कारण, कोरोना का प्रचार और प्रायोजन की कमी के कारण, कई गणेशोत्सव मंडलों ने त्योहार पर अपनी पकड़ खो दी है.
कुछ मंडलों ने डेढ़ दिन के गणेशोत्सव का आयोजन किया है ताकि परंपरा टूटे नहीं. इससे पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच तनाव कम हुआ है. इससे पहले 10 दिनों तक गणेशोत्सव मनाया जाता था इसलिए, जिस स्थान पर त्योहार मनाया जाता था पुलिस को वहां गश्त करनी पडती थी. लेकिन इस वर्ष गणेश मंडलों की कमी के कारण पुलिस पर काम का दबाव कम होगा. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि 35 विभिन्न पुलिस स्टेशनों के 3,000 पुलिस कर्मियों और मुख्यालय के 1,000 पुलिस कर्मियों को विसर्जन घाट और कृत्रिम झील में तैनात किया जाएगा.
ReplyForward |