कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद से चर्चाओं में आईं छात्रा मुस्कान खान के लिए मुस्लिम संगठनों ने इनामों और उपहारों की झड़ी लगा दी है। 11 फरवरी को कॉलेज परिसर में बुर्का पहनकर ‘अल्लाह हु अकबर’ के नारे लागने के बाद कई मुस्लिम संगठनों द्वारा उन्हें ‘बहादुर लड़की’ की पदवी दी जा रही है।
अब महाराष्ट्र की राजधानी मंबई के बांद्रा से कांग्रेस MLA ज़ीशान सिद्दीकी ने भी मांड्या शहर में मुस्कान के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके काम को ‘साहसिक’ करार दिया। उन्होंने मुस्कान को Iphone और स्मार्टवॉच भी तोहफे में दिया है।
जीशान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘कर्नाटक की शेरनी से मुलाकात की, जो हिजाब पहनने के उनके अधिकार से रोकने का प्रयास करने वाले फ़ांसीवादियों के खिलाफ मजबूती से खड़ी थीं। बैंगलोर से मांड्या तक 100 किमी ड्राइव करने के बाद मैंने बहादुर लड़की मुस्कान खान और उसके परिवार से मुलाकात की और उसकी बहादुरी की सराहना की!’
कांग्रेस विधायक जीशान खान ने अपने ट्वीट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, राज्यसभा सदस्य के सी वेणुगोपाल, शशि थरूर, कांग्रेस विधायक बालासाहेब थोराट, इमरान प्रतापगढ़ी और श्रीनिवास बी वी सहित कुछ अन्य नेताओं को भी टैग किया है।
बता दें कि मुस्कान खान को कई लोगों ने सम्मानित किया। कर्नाटक में जेडीएस ने मुस्कान खान को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की। वहीं मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने मुस्कान खान को 5 लाख का इनाम देने का ऐलान किया था। अब कांग्रेस के विधायक जीशान सिद्दीकी ने मुस्कान को आईफोन और एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट किया है।