पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी कंपनी के कार्यालय में कलश पूजन किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आईं। वहीं हाल ही में शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे। इसकी तस्वीरें भी वायरल हुईं। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बारे में नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘समाज अब जागरूक हो गया है। ये बात इन सबको भी अगर समझ में आ गई है तो अच्छी बात है। हर किसी को अपनी आस्था के अनुसार पूजा-अर्चना करने का अधिकार है। जिसकी आस्था जिसमें है, वो उसकी पूजा करे। लेकिन किसी की भावना को आहत न करें, बस इतनी सी बात है।’
गौरतलब है कि, बॉलीवुड पर पिछले कुछ समय से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ कई तरह की आपत्तियां भी उठाई हैं। हाल ही में आमिर खान को आमिर खान प्रोडक्शन के ऑफिस में कलश पूजा करते देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आस्था पर सवाल खड़े किए थे। शाहरुख खान ने भी हाल ही में जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया था, जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।