कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ सुबह 11 बजे मध्य दिल्ली में संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं.
अब तक सोनिया गांधी से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 घंटे तक की अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा चुकी है. वहीं दूसरी ओर ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन जारी है. इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ के चलते कांग्रेस देशभर में ‘सत्याग्रह’ के जरिए विरोध जता रही है. बुधवार को भी कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए. ऐसे में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने भारी सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का सत्याग्रह सुबह 10 बजे से शुरू होकर सोनिया गांधी के लौटने तक जारी रहेगा.
जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है. ये सभी एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं. करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है उस घोटाले के बारे में एजेंसी को जवाब देना ये उनकी आवश्यकता है यही उन्हें करना चाहिए. लेकिन ये परिवार अपने आपको देश और कानून से ऊपर समझता है इसलिए इनसे कोई जवाब मांगे तो इन्हें ये पसंद नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. कांग्रेस को नियम के अनुसार चलना चाहिए.
क्या बोले अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं के विरोध पर कहा, “चोरी भी और सीनाजोरी भी ये कांग्रेस से सीखनी चाहिए. भ्रष्टाचार भी और बवाल भी, आखिरकार डर किस बात का? अगर भ्रष्टाचार किया है तो जांच एजेंसियों का सामना भी करें. कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के पास कोई काम नहीं बचा है.”
अशोक गहलोत बोले: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहले राहुल गांधी को बुलाया गया, 5 दिन तक लगातार उनसे पूछताछ की गई। वहीं अब सोनिया गांधी को बुलाया गया. देश के अंदर जो ED का आतंक है इसका फैसला जल्द होना चाहिए. हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जल्द फैसला करे.
इन लोगों से हो चुकी पूछताछ
सोनिया गांधी से ED ये जानना चाहती है कि हेराल्ड अखबार चलाने वाले एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड और उससे जुड़ी 800 करोड़ की संपत्तियों को यंग इंडियन ने किस तरह और क्यों अधिग्रहण किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया ने पूछताछ के दौरान कहा कि उन्हें इस लेनदेन के बारे में जानकारी नहीं है. इनके बारे में पार्टी के तत्कालीन कोषाध्यक्ष दिवंगत मोतीलाल वोरा ही जानते थे.
ईडी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अब तक सोनिया गांधी के अलावा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल समेत कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान सभी ने एक जैसा ही जवाब दिया है.