प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. वह आज अपनी उम्र के 100वें वर्ष में प्रवेश कर गईं. इस मौके पर पीएम मोदी शनिवार सुबह अपनी मां हीराबेन से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने, गांधीनगर में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के निवास स्थान पहुंचे.
इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने अपनी मां के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया और पीएम मोदी ने खुद अपने हाथों में अपनी मां को मिठाई खिलाई. इसके बाद कुछ देर बैठकर बातचीत की. बताया जा रहा है, इससे पहले पीएम मोदी अपनी मां से मार्च माह में मिले थे.

मां के जन्मदिन पर पीएम मोदी पावागढ़ मंदिर में मां काली के दर्शन कर पूजा-पाठ करने गए. पूजन के बाद बडोदरा में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. मां के बर्थ डे पर पीएम आज ही गांधीनगर में एक सड़क का नामकरण कर उसे पूज्य हीराबेन मार्ग नाम देंगे. गांधीनगर को रायसण से जोड़ने वाली सड़क, हीरा बा रोड के नाम से जानी जाएगी.

इसके अलावा गुजरात के वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिसमें भजन संध्या, शिव आराधना और सुंदरकांड पाठ शामिल है.

बता दें कि वडनगर पीएम मोदी का जन्म स्थान है. उनका परिवार यहीं रहता था, और पीएम मोदी अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. पति के असामयिक निधन के बाद हीराबेन ने वडनगर में ही रहकर अपने सभी बच्चों को पाला-पोसा.

गांधीनगर मेयर हितेश मकवाना ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा 100 साल की हो गई है. इस मौके पर लोगों की मांग और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रायसण पेट्रोल पंप से 80 मीटर सड़क अब पूज्य हीराबा मार्ग के नाम से जाना जाएगा. इसका मकसद उनका नाम आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है.
उन्होंने बताया कि हीराबेन का नाम हमेशा जीवित रखने और आने वाली पीढ़ियों के लिए त्याग, तपस्या, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ सीखने के उद्देश्य से 80 मीटर की सड़क का नाम बदलने का निर्णय लिया गया.