देश में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की गई. एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) इस चुनाव में दावेदार थे. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी. आज की वोटिंग के बाद 21 जुलाई को ये बात साफ हो जाएगी कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा.
इस चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 10 बजे शुरू हुई थी और शाम 5 बजे तक चली। राज्यों की विधानसभा और संसद में विधायक, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसदों ने वोट डाले. ये वोटिंग बैलेट पेपर से कराई गई है.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी दिग्गज नेताओं ने वोट डाला. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह संसद में व्हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचे थे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने पीपीई किट पहनकर संसद भवन में मतदान किया. दोनों कोरोना से संक्रमित हैं.
99.18% मतदान हुआ दर्ज
राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा कि 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे खत्म हुआ. हर जगह शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. कुल 99.18% मतदान हुआ दर्ज है. उन्होंने बताया कि आज (सोमवार) देर शाम तक देश भर से संसद में मतपेटियां पहुंचेंगी.
कई राज्यों में हुई क्रॉस वोटिंग
मतदान के दौरान असम, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग भी देखने को मिली. गुजरात में राष्ट्रवादी कांग्रेस विधायक कंधाल एस. जडेजा ने कहा कि उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट किया है. साथ ही असम में एआईयूडीएफ के विधायक करीम उद्दीन बरभुइया ने दावा किया कि असम में कम से कम 20 कांग्रेस विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में अपना वोट डाला है. हालांकि कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग को नकार दिया.
8 सांसद नहीं डाल पाए वोट
राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में कुल 8 सांसद वोट नहीं डाल पाए. इनमें बीएसपी सांसद अतुल कुमार सिंह जेल में हैं, वहीं बीजेपी सांसद सनी देओल विदेश यात्रा पर हैं. इनके अलावा शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर, हेमंत गोडसे, बीएसपी सांसद फजलुर रहमान, सादिक रहमान और सैयद इम्तियाज़ ने भी वोट नहीं डाला.