बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कमल किशोर मिश्रा को मुंबई पुलिस ने पत्नी की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद गुरुवार को उपनगरीय मुंबई के अंबोली पुलिस (Amboli Police) ने उन्हें घर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस ने कमल के खिलाफ धारा 279 और 338 के तहत केस दर्ज किया है।
दरअसल कमल ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी यास्मीन को कार से कुचलकर मारने की कोशिश की थी। इसके बाद यास्मीन ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
कमल किशोर मिश्रा की पत्नी यास्मीन ने अपने आरोप में कहा, ’19 अक्टूबर को जब मैं घर पहुंची तो वो (पति) अपनी गाड़ी में बैठकर मॉडल आयशा सुप्रिया मेमन के साथ रोमांस कर रहे थे। वो दोनों काफी क्लोज थे। दोनों को साथ में देखते ही मैंने गाड़ी का शीशा खटखटाया और शीशा नीचे करने को कहा कि मुझे कुछ बात करनी है, लेकिन कमल ने मेरी एक नहीं सुनी और गाड़ी मोड़ कर भागने लगे।’
यास्मीन ने आगे कहा, ‘मैंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर गाड़ी चढ़ा दी। इस वजह से मेरे सिर में काफी चोट आई है। कमल ने थोड़ी सी भी इंसानियत नहीं दिखाई। उन्होंने गाड़ी से उतर कर देखा तक नहीं कि मैं जिंदा हूं या मर गई। हमारा 9 साल का रिश्ता है, लेकिन उस इंसान ने 9 सेकेंड भी मेरे बारे में नहीं सोचा।’
मीडिया से बातचीत में प्रोड्यूसर की पत्नी ने दावा किया कि कमल किशोर मिश्रा नई लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाता है। उन्हें शॉपिंग कराता है। अपनी आलीशान लाइफ और दौलत के बारे में उन्हें बताता है ताकि वो इंप्रेस हो। पत्नी ने दावा किया कि कमल किशोर ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है।
कमल किशोर मिश्रा इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं। वो UP के रहने वाले हैं। 2019 में उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पारी शुरू की थी. कमल किशोर मिश्रा ने भूतियापा, फ्लैट नंबर 420, शर्मा जी की लग गई, देहाती डिस्को, खली बली जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। प्रोड्यूसर के इंस्टा पर उनकी सेलेब्स संग कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी।