बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के ‘गलवान’ को लेकर दिये एक बयान पर घमासान मच गया है। चौतरफा ट्रोल और आलोचना के बाद ऋचा चड्ढा को माफी मांगनी पड़ी। Tweet भी डिलीट करना पड़ा।
हाल ही में ऋचा चड्ढा ने सेना को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिससे उन पर सेना का अपमान करने के आरोप लगा है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा को लेकर लोगों में गुस्सा भरा है।
दरअसल, इंडियन आर्मी के उत्तरी कमांड के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि जब भी भारत सरकार आदेश देगी सेना POK पर कार्रवाई के लिए तैयार है। इसी बयान पर ऋचा चड्ढा ने तंज कसा था। उन्होंने जनरल द्विवेदी के इस बयान को साझा करते हुए लिखा था, ‘गलवान आपको याद कर रहा है…।’ (Galwan Says Hi)
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट (Richa Chadha Tweet) देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और तमाम लोगों उनकी खिंचाई करने लगे। ऋचा के इस ट्वीट के बाद से उनका विरोध शुरू हो गया है और यह राजनीतिक एंगल भी ले चुका है. भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने ऋचा को अपना बयान वापस लेने के लिए कहा है. वहीं, आम लोगों को भी लग रहा है कि ऋचा ने इस ट्वीट के जरिए सेना का अपमान किया है.

बवाल बढ़ते देख अब ऋचा ने लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखकर माफी मांग ली है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर मेरे 3 शब्दों से किसी की भावना को चोट पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। साथ ही यह भी कहूंगी कि अगर मेरे शब्दों की वजह से फौजी भाइयों को तकलीफ हुई है तो मुझे इस बात का अफसोस है’।
ऋचा चड्ढा ने अपनी माफी वाली पोस्ट में अपने नाना का भी जिक्र किया और लिखा, ‘मेरे नाना जी भी फौज में रहे। लेफ्टिनेंट कर्नल रहते हुए उन्होंने भारत चीन की लड़ाई में पैर में गोली खाई थी। जब देश का एक बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद होता है तो इसका असर उसके परिवार समेत हम सब पर पड़ता है। मैं निजी तौर पर जानती हूं और यह मेरे लिए एक इमोशनल मामला है’।
बता दें कि 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान में तनाव पैदा हुआ था. जिसमें 20 सेना के जवानों ने अपनी जान गवां दी थी. इसके बाद से सीमा पर काफी तनाव गहरा गया था.